गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर यानी शुक्रवार को भरोहिया विकास खंड में राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ 1000 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन (Free Smartphone and Tablet) बांटे. इसके साथ ही करीब 51 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 करोड़ रुपये की  परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके आलावा सीएम ने अयोध्या पहुंचकर भी तमाम परियोजनओं के शिलान्यास के साथ ही युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरीत किए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायबरेली के इतिहास का काला दिन: 101 साल पहले आज ही हुआ था मुंशीगंज गोलीकांड, निहत्थे किसानों पर बरसी थीं गोलियां


गोरखपुर को मिला नया इंस्टीट्यूट
बता दें, उन्होंने  गोरखपुर के सूचना भवन का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि मीडिया जगत के लोगों को धनयवाद दिया. सीएम ने कहा कि प्रेस कल्ब के लोगों की मदद से ही आज गोरखपुर में मीडिया भवन स्थापित करने में हम सभी सफल हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि यह भवन आपके लिए ताजा और सही खबरों को देने लिए हमेशा तत्पर रहेगा. सीएम ने आज तमाम क्षेत्रों में गोरखपुर वासियों को तोहफे दिए. कई क्षेत्र में उन्होंने परियोजनाओं का लोकार्पण किया हैं. इसी क्रम में गोरखपुर के स्टूडेंट्स को आज एक नए स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमैंट (State Institute of Hotel Management) की भी सौगात मिली है. जिसे उम्मीद है कि अगले साल तक शुरू किया जाएगा. 


लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ऐसे करें फटाफट अप्लाई


डिजिटल एक्सेस के तहत बाटें जाएंगे स्मार्टफोन और टैबलेट
सीएम ने कहा कि हम छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं. राज्य के करीब 1 करोड़ युवाओं को इस योजना से जोड़ा गया है. प्रदेश में ऐसे कई सारे गरीब बच्चें हैं, जो पैसे की दिक्कत होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे बच्चों के मां-बाप को टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा उठाने में संकट होगा. इस वजह से ही सरकार डिजिटल एक्सेस (Digital Access) के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन देने के साथ-साथ उसके यूज में खर्च होने वाले पैसे को भी उन बच्चों के मां-बाप को उपलब्ध कराएगी. इस टैब में कई सारी ऐसी केटंट डाली जाएगी, जिससे जो युवा जिस भी विषय की पढ़ाई कर रहा है, उसे टैब में वो तमाम जानकारी आसानी से मिल सके.


इन जगह पर बंट चुके हैं कई हजार टैबलेट
सरकार स्नातक, पैरा स्नातक, 12वीं के बाद किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरीत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को लखनऊ (Lucknow) में 7 हजार युवा को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया गया, वहीं वाराणसी (Varanasi), अलीगढ़ (Aligarh), सहारनपुर और गोरखपुर (Gorakhpur) में भी अब तक दो-दो हजार टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा चुके हैं.  


'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश'
सीएम ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार ने कई लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी दिलवाई है. टैबलेट और स्मार्टफोन न केवल पढ़ाई के लिए बल्कि ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा (Online Competitive Exam) की तैयारी के लिए भी इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाएगा. हमने प्रदेश से 10,000 छात्र-छात्रोओं को चुना है, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों. उनको निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.


WATCH LIVE TV