Crime News Hindi: ग्रेटर नोएडा में एक युवक की मौत के बाद पीड़ित पक्ष ने रबूपुरा थाने में हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद यूपी पुलिस ने अपने चित परिचित अंदाज यानी ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो हमलावरों को पकड़ लिया.
Trending Photos
Greater Noida News: रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में शुक्रवार को खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई. रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग और परथरबाजी हो गई. इस दौरान पेट में गोली लगने से के की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने रबूपुरा थाने में हंगामा शुरू कर दिया. हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो हमलावरों को गोली मार दी. इसके बाद घायल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Watch Video: रबूपुरा के खूनी संघर्ष का वीडियो देखें
अस्पताल में हो गई एक युवक की मौत
भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर शेंकी व कमलदीप के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में लाठी डंडे और घर की छत से ईंट पत्थर चलने गए और फायरिंग शुरू को गई. डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कमलदीप (26) की मौत हो गई.
पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज
युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया. लोग पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. महज 4 घंटे के बाद पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने नितिन और निखिल नाम के आरोपियों के पैर में गोली मार दी और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ युवक छत पर खड़े होकर लगातार पत्थर बरसा रहे हैं. वीडियो में फायरिंग की आवाज सुनाई दी.
इनपुट: भूपेश प्रताप सिंह