इस शहर को मिलेगी 10 और इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, सफर में होगी सहूलियत
नगर आयुक्त ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का रिस्पांस जनता से काफी अच्छा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि, 14 इलेक्ट्रिक बसों को चलाकर एक दिन में करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है. इसी को देखते हुए एक बार फिर से यात्रियों के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू की जा रही है.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर प्रचार-प्रसार कर रही हैं. दिसंबर और जनवरी के महीने में गोरखपुर निवासियों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली थी. जिसके बाद लोगों को इससे काफी सुविधा मिली है. इसी को देखते हुए आम लोगों के लिए एक बार फिर से 10 और इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जा रही है.
UGC NET Result 2021: आज जारी होंगे परीक्षा परिणाम! फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन चेक
25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
महानगर में जनता को जल्द ही 10 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी. इसके बाद शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 15 से बढ़कर 25 हो जाएगी. बता दें, शासन ने गोरखपुर के लिए कुल 25 इलेक्ट्रिक बसें निर्धारित की हैं. इस बात की जानकारी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा.रजनीश दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी है.
1 लाख से ज्यादा हो रही कमाई
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, नगर आयुक्त ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का रिस्पांस जनता से काफी अच्छा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि, 14 इलेक्ट्रिक बसों को चलाकर एक दिन में करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है. इसी को देखते हुए एक बार फिर से यात्रियों के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू की जा रही है. इस पर अपर मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त और उनकी पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही कहा कि इसी महीने बाकी इलेक्ट्रिक बसें भी गोरखपुर भेज दी जाएं.
फोन से जान सकेंगे कहां है इलेक्ट्रिक बस
आपको बता दें, इलेक्ट्रिक बस के इंतजार में लंबे समय तक यात्रियों को खड़े नहीं होना पड़ेगा. अब यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों में काफी सहूलियत मिल जाएगी. यात्री अपने फोन से ही जान सकेंगे कि उनके स्टाप पर इलेक्ट्रिक बस कितनी देर में पहुंचेगी. ऐसे में इलेक्ट्रिक बस देर से पहुंचने की स्थिति में यात्री दूसरे साधनों से अपने काम पर जा सकते हैं. इस काम के लिए नगर निगम इलेक्ट्रिक बसों को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के कंट्रोल रूम से जोड़ने जा रहा है.
WATCH LIVE TV