मयूर शुक्ला/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 94 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है. प्रदेश की योगी सरकार जनवरी 2024 में 94 आईएएस अधिकारियों को पद्दोनति देने जा रही है. 1999 बैच के चार आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे. संयुक्ता समदार, रविंद्र, नवदीप रिनवा (Navdeep Rinwa) और पी गुरु प्रसाद (P Guruprasad IAS) प्रमुख सचिव बनेंगे. 2008 बैच के 17 आईएएस अफसर सचिव रैंक से प्रमोट होंगे. 21 आईएएस अफसर जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेड से सलेक्शन ग्रेड में पद्दोन्नत होंगे. 2015 बैच के 34 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बनेंगे प्रमुख सचिव
वर्ष 1999 बैच के चार IAS अधिकारी हैं जो 25 साल की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव बनेंगे. इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद (P Guruprasad IAS) आयुक्त अलीगढ़ मंडल (Aligarh)  रविन्द्र और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) संयुक्ता समद्दार (Sanyukta Samaddar) शामिल हैं.


ये अधिकारी बनेंगे सचिव
इसके साथ ही 16 साल की सेवा पूरी करने वाले 2008 बैच के 17 आइएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त के पद पर पदोन्नत होंगे. इनमें किंजल सिंह (Kinjal Singh IAS) सौम्या अग्रवाल, डा.सरोज कुमार, के. विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार (Pawan Kumar IAS) कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला (B Chandrakala) अनिल ढींगरा, राजेश कुमार (Rajesh Kumar IAS) बाल कृष्ण त्रिपाठी (Bal Krishna Tripathi IAS) चन्द्र भूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh IAS) विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, डा. वेदपति मिश्र और अखिलेश सिंह शामिल हैं.


पदोन्नति पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीडीओ बन जाएंगे
इसी तरह 13 साल की सेवा पूरी करने वाले 2011 बैच के 24 अधिकारी विशेष सचिव स्तर के हैं, इन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 12 से 13) में प्रमोशन मिलेगा. नौ साल की सेवा पूरी करने वाले 2015 बैच के 34 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 12) में प्रमोशन पाएंगे. चार साल की सेवा पूरी करने वाले 2020 बैच के 18 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल में प्रमोशन पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीडीओ बन जाएंगे.