IPS Transfer In UPयूपी नगर निकाय चुनाव से पहले उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात को 7 वरिष्‍ठ आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए. शासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक, बरेली (Bareilly) और कानपुर (Kanpur) जोन के एडीजी (ADG) की जिम्मेदारी अब पीसी मीणा और आलोक सिंह को दी गई है. वहीं, ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर महानिदेशक पद पर भेजा गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन सौंपा 
UP सरकार की ओर से जारी तबादलों की सूची के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाया गया है. इससे पहले वह जीआरपी में एडीजी के पद पर थे. वहीं, प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया एडीजी बनाया गया है. इससे पहले वह प्रशासनिक विभाग में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 


आलोक सिंह कानपुर जोन के नए एडीजी 
इसके अलावा आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी की जिम्मेदारी मिली है. वह इससे पहले प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं, आलोक सिंह को कानपुर जोन का नया एडीजी बनाया गया है. जबकि इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी के ही पद पर थे.


 



भानु भास्‍कर को ADG प्रयागराज जोन की जिम्‍मेदारी  
आईपीएस अधिकारी राज कुमार को लॉजिसटिक्स विभाग में एडीजी बनाया गया है. इससे पहले उनके पास बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी. वहीं, भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उनके पास कानपुर जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी. 


नवंबर में भी किए थे बड़े तबादले 
आईपीएस ए सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी बनाया गया है. इससे पहले पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी के पद पर तैनात थे. बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने नवंबर में भी कई अधिकारियों को इधर से उधर किया था. अब निकाय चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर किया है.