लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश को देश में नंबर एक बनाने के प्रयास रंग लाने लगे हैं. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री में होने वाले 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश से पांच लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने प्रदेश को निवेश का हब बनाने के लिए चार साल पहले इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रयास शुरू किए थे. उसी का परिणाम है कि प्रदेश उपभोक्ता राज्य से निर्यातक राज्य के रूप में उभर रहा है. प्रदेश देश दुनिया में तेजी से उभर रहे सेक्टर का भी हब बन रहा है. अधिकांश मेगा निवेश 25 फीसदी डेटा सेंटर में हो रहा है. इसमें 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हो रहा है. आईटी और इलेक्ट्रानिक् में आने वाले समय में कुछ और कंपनियों के प्रदेश में निवेश के आसार हैं. 


एमएसएमई सेक्टर में 78, कृषि में 14, आईटी और इलेक्ट्रानिक्स में 10 फीसदी निवेश हो रहा है. इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर में 8.2, मैन्यूफक्चरिंग में आठ, हैंडलूम और टेक्सटाइल में सात, अक्षय ऊर्जा में छह और एमएसएमई में साढ़े पांच फीसदी निवेश हो रहा है. 


सीएम योगी ने दिए तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री के तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों को समय पूरा करने के निर्देश दिए. जीबीसी थ्री में करीब 14 सौ प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जून को करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट पश्चिमांचल में फिर पूर्वांचल और मध्यांचल में, चौथे नंबर पर बुंदेलखंड में लग रहे हैं. 


WATCH LIVE TV