ITI Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के आईटीआई में जल्द रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसको लेकर व्यवसायिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदन के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा. प्रस्ताव के अनुसार सभी संवर्गों में स्वीकृत 13,704 पदों में 8734 पद खाली हैं. यानी यानी कुल स्वीकृत पद के करीब 63 फ़ीसदी रिक्त पदों को भरा जाना है. इस संवर्ग के लिए 7,768 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 4,739 खाली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी अन्य भर्तियां
बता दें, इसके अलावा UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत कनिष्ठ सहायक के कुल 1262 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें 515 अनारक्षित हैं, 338 ओबीसी, 257 एससी और 27 एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. बता दें, उत्तरप्रदेश के बाहर के उम्मीदवार भी इसरे लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


Job Update: 12वीं पास के लिए जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट ऐसे करें अप्लाई


 


कॉन्स्टेबल भर्ती का भी जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
बता दें, इसके अलावा प्रदेश में जल्द ही कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन भी जल्द जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2022 तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) यूपी पुलिस आरक्षक (Constable GD) के 26,210 रिक्त पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार  सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  upbpbp.gov.in पर विजिट करते रहें, यहां भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मिलती रहेगी. 
 


WATCH: यूपी सरकार छात्रों को फ्री देती है स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया



 


ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर न हों परेशान, डुप्लीकेट DL के लिए ऐसे करें आसानी से अप्लाई