यूपी पुलिस के हॉफ एनकाउंटर से हांफ रहे दुर्दांत अपराधी, योगी राज में माफियाओं की शामत आई, जानें सपा शासन में क्‍या था हाल
Advertisement

यूपी पुलिस के हॉफ एनकाउंटर से हांफ रहे दुर्दांत अपराधी, योगी राज में माफियाओं की शामत आई, जानें सपा शासन में क्‍या था हाल

UP Police : 27 फरवरी 2023 तक के जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में आईपीसी की धारा 376 और पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत करीब 77,044 मामले दर्ज किए गए. इसमें से यूपी पुलिस ने सबसे ज्‍यादा 75,331 मामलों का निस्‍तारण कर देश में पहला स्‍थान हासिल कर लिया है. 

UP Police (फाइल फोटो)

UP Police : यूपी पुलिस दुष्‍कर्म के मामलों को निस्‍तारित करने पर अव्‍वल रही है. यूपी पुलिस ने पिछली महीने फरवरी तक दुष्‍कर्म के 77 हजार मामले दर्ज किए. इसमें से 75 हजार को निस्‍तारित कर देश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है. वहीं, इसी सूची में गोवा दूसरे स्‍थान पर है. गोवा में 97 फीसदी मामलों को निस्‍तारित किया गया है. तीसरे स्‍थान पर पुडुचेरी है. वहीं, सबसे खराब प्रदर्शन बिहार का रहा है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Report Card) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के बीच ये रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया है. 

बिहार पुलिस सबसे फिसड्डी
दरअसल, 27 फरवरी 2023 तक के जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में आईपीसी की धारा 376 और पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत करीब 77,044 मामले दर्ज किए गए. इसमें से यूपी पुलिस ने सबसे ज्‍यादा 75,331 मामलों का निस्‍तारण कर देश में पहला स्‍थान हासिल कर लिया है. वहीं, गोवा दूसरे स्‍थान पर रहते हुए 97.30 फीसदी मामलों को निस्‍तारित किया है, जबकि तीसरे स्थान पर पुडुचेरी है, जिसका रेश्यो  97.30 है. वहीं इन मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन बिहार का रहा है, जिसका रेश्यो 18.7 फीसदी है. इसके बाद मणिपुर का 23.7 फीसदी और असम का 35.4 फीसदी है.

मेरठ में सबसे ज्‍यादा एनकाउंटर 
यूपी पुलिस ने साल 2017 से अब तक 10713 एनकाउंटर किए. इस मामले में आगरा पुलिस जहां दूसरे नंबर पर है. वहीं, पहले नंबर पर मेरठ पुलिस है. मेरठ पुलिस ने अब तक कुल 3152 एनकाउंटर में 5967 अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि 63 दुर्दांत अपराधियों को मार गिराया. मुठभेड़ के दौरान 401 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जबकी एक पुलिस जवान शहीद हो गया. यूपी पुलिस की इस कार्रवाई में बरेली पुलिस तीसरे नंबर पर है. बरेली पुलिस ने अब तक 1497 एनकाउंटर किए हैं, जिसमें 3410 अपराधियों को दबोचा गया जबकि 7 की मौत हो गई. पुलिस की कार्रवाई में 437 अपराधी घायल भी हुए. 

अखिलेश शासन में 4359 एनकाउंटर 
वर्ष 2017 से 2022 के दौरान योगी सरकार में 9185 एनकाउंटर हुए, जबकि अखिलेश सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में कुल 4359 एनकाउंटर हुए थे. वहीं, योगी सरकार में जहां 156 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए, जबकि अखिलेश सरकार में 40 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे. इसके अलावा अलावा योगी सरकार में 19908 अपराधी एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए, जबकि अखिलेश सरकार में 11963 अपराधी गिरफ्तार किए गए थे. योगी सरकार के दौरान एनकाउंटर में घायल होने वाले अपराधियों की संख्या 3664 थी, जबकि अखिलेश सरकार में 282 अपराधी एनकाउंटर में जख्मी हुए थे. योगी सरकार में इन्हीं घायल अपराधियों के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ या ‘हॉफ एनकाउंटर’ शब्द का इस्तेमाल हुआ. 

Watch: यूपी के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 26 हजार बेड- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Trending news