Pothole Free Campaign in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान (Gaddha Mukt Abhiyan) का आज से एक महीना पूरा हो रहा है. सरकार की ओर से दावा किया गया है कि यूपी में गड्ढा मुक्त अभियान के शुरुआती 26 दिनों यानी एक से 26 नवंबर तक 97 फीसदी को गड्ढों को भरा गया है. हालांकि अभी भी तमाम जगहों से सड़कों पर गड्ढों की तस्वीरें आ रही हैं. 53 फीसदी सड़कों का नवीनीकरण और विशेष मरम्मत कार्य पूरा हुआ है. लोक निर्माण विभाग (PWD) की जानकारी के अनुसार, सड़कों को गड्डा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत 60,497 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत या नवीनीकरण का कार्य किया जाना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी एयरपोर्ट पर बिना बोर्डिंग पास के मिलेगा प्रवेश, कल से शुरू हो रही खास सुविधा


इसमें से 58,422.86 किलोमीटर सड़कों पर पैचवर्क कार्य पूरा हो गया है. इनमें 11,040 किलोमीटर सड़कों में से 5845 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया गया है.12,563 किलोमीटर सड़क में से 6632 किलोमीटर रोड नेटवर्क की विशेष मरम्मत की गई है. उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद खुद गड्डा मुक्त अभियान के लक्ष्य की जांच के लिए जगह-जगह दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले सभी नगर आयुक्तों की विशेष बैठक भी की थी और उनसे स्वयं जमीनी स्तर पर सड़कों की मरम्मत का निरीक्षण करने को कहा था.


लापरवाह इंजीनियरों और प्रशासनिक अधिकारियों का वेतन काटने तक की चुनौती दी गई थी.यहां तक कि अभियान को समय पर पूरा करने के लिए दीपावली के बाद पीडब्ल्यूडी में सभी तरह की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई थीं.


जानें किस मंडल में कितने फीसदी काम


प्रयागराज- 95%
आगरा-97%
गोरखपुर-96 %
अलीगढ़-96 %
आजमगढ़-95%
बरेली-98%
अयोध्या-98%
गोंडा-97%
 


मंडलवार लक्ष्य के मुकाबले कितना काम


आगरा--
लक्ष्य- 2912 किमी
काम - 2838 किमी


अलीगढ़---


लक्ष्य 2871 किमी
काम 2767 किमी


प्रयागराज-


लक्ष्य- 3979 किमी
काम 3766 किमी


आजमगढ़ ----


लक्ष्य 2706 किमी
काम 2566 किमी


बरेली ---


लक्ष्य 3582 किमी
काम 3497 किमी


अयोध्या ---


लक्ष्य 4596 किमी
काम 4510 किमी


गोंडा -----
लक्ष्य 3009 किमी
काम 2923 किमी


गोरखपुर---


लक्ष्य-4220 किमी
काम 3931 किमी


बस्ती ---
लक्ष्य 2202 किमी
काम 2167 किमी


 


ढाई फुट के शरीफ को दुल्हन की तलाश, डीएम से कही मन की बात WATCH VIDEO