लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी (Platoon Commander PAC) व अग्निशमन विभाग (Fire department) में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्तियां (job vacany) निकाली गई थीं. इन पदों के लिए आज से रिटेन एग्जाम शुरू हो गया है. इसके लिए प्रदेश के 15 जिलों में 98 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. यह परीक्षा 9 बजे से शुरू हो जाएगी. बता दें स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए परीक्षा एक शिफ्ट में न कराकर अलग-अलग शिफ्ट में दिसंबर तक कराई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kanpur Metro में यात्रा करना होगा सस्ता, गो स्मार्ट कार्ड में मिलेगी इतनी छूट, जानें क्या रहेगा किराया


इन जगहों पर बनाए गए एग्जाम सेंटर
एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर 18 गोरखपुर में, 16 वाराणसी,14 लखनऊ, 11आगरा,10 कानपुर, 7 प्रयागराज,  5 मेरठ, 4 गाजियाबाद, 3 अलीगढ़, 2 अयोध्या, 1 झांसी, 4 गौतमबुद्धनगर, 1 मुजफ्फरनगर, 1 मथुरा और 1 मुरादाबाद में बनाया गया है. 


Aadhaar Card फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार


इन तारीखों पर होगी परीक्षा
बता दें, परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जा रही है. पहली 12 नवंबर यानि आज से 17 नवंबर तक, दूसरी 19 नवंबर से 24 नवंबर और तीसरी  27 नवंबर से 2 दिसंबर तक कराई जाएगी. वहीं, एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से 2.30 तक होगी और तीसरी शिफ्ट 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. 


आपके पास भी है पुराना ड्राइविंग लाइसेंस तो फटाफट बनवा लें Smart DL,जानें कैसे करें आवेदन


एलआईयू व एसटीएफ को सौंपी गई परीक्षा की जिम्मेदारी 
बोर्ड  को एग्जाम सेंटर की जांच करे को कहा गया है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो. इसके लिए बोर्ड एग्जाम के पहले सुबह 7 बजे, 11 बजे और दोपहर 2.30 बजे एग्जाम सेंटर की रिर्पोट करेगा. इसके साथ ही परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए एडीजी जोन को जोन स्तरीय कोआर्डिनेटर, आईजी/डीआईजी रेंज को रेंज स्तरीय कोआर्डिनेटर, पुलिस कमिश्नरों को कमिश्नरेट नोडल अफसर, एसएसपी/एसपी को जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेटर और अपर पुलिस अधीक्षक को सहायक जिला कोआर्डिनेटर बनाया गया है. सभी एग्जाम सेंटर्स पर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसर तैनात किए गए हैं.


WATCH LIVE TV