आजकल हर एक काम के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. सभी सरकारी, प्राइवेट दफ्तरों में इस कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है. आधार के न होने पर कोई भी काम आप नहीं कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण और प्रमाणित दस्तावेज है. आजकल हर एक काम के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. सभी सरकारी, प्राइवेट दफ्तरों में इस कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है. आधार के न होने पर कोई भी काम आप नहीं कर सकते हैं. यही वजह है कि इसके चलते फ्रॉड (Aadhaar Card Fraud) की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला बढ़ गया है. आधार कार्ड के यूनीक कोड के जरिए आपके साथ फ्रॉड करते है, लेकिन अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो आप फ्रॉड से बच सकते हैं.
सावधान: आपकी जरा सी गलती से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, ऐसे रहें सर्तक
mAadhaar करें हमेशा इस्तेमाल
1. आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले आपको mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए.
2. आप गूगल प्ले स्टोर से (Google Play Store) या फिर Apple App Store mAadhaar ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
3. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Verification) के बाद mAadhaar ओपन हो जाएगा.
4. अब आप mAadhaar के रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं, जिसके लिए आपको 4 अंको का पिन सेट करना होगा.
5. फिर Aadhaar की 12 डिजिट सिक्योरिटी कोड को सब्मिट करें.
6. इसके बाद आपका mAadhaar रजिस्टर हो जाएगा.
मथुरा के ब्रज उत्सव में अलग अंदाज में दिखे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, घाट पर गए, गाए भजन
ऐसे करें बायोमेट्रिक को लॉक
1. आप mAadhaar पेज के बॉटम में आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे.
2. इसमें एक वर्चुअल आईडी (Aadhaar Virtul ID Card) का ऑप्शन होगा जिसे बायोमेट्रिक और आधार लॉक से पहले बनाना होगा.
3. वर्चुअल आईडी पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा.
4. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद, आपकी वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी.
5. ये आईडी कार्ड होल्डर को याद रखनी होगी. इस वर्चुअल आईडी को सबमिट कर आप आपना आधार लॉक कर सकते हैं. इसी तरह से आधार को बायोमेट्रिक ( Biometric lock) तरीके से भी लॉक किया जा सकता है.
WATCH LIVE TV