TGT PGT Recruitment 2022: लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने  4163 पदों पर TGT और  PGT भर्ती का  विज्ञापन जारी कर दिया है. आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है. आवेदन की अंतिम तारीख 9 जुलाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीजीटी द्वारा जारी पद
चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी के लिए जारी विज्ञापन में हिन्दी और अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा रिक्त 577 पद हैं.  विज्ञान विषय में 540,  गणित विषय में 533, सामाजिक विज्ञान विषय में 383, संस्कृत विषय में 291, गृह विज्ञान विषय में 179, संगीत गायन विषय में  23, शारीरिक शिक्षा विषय में 170, कला विषय में 148, वाणिज्य विषय में 38, कृषि विषय में 47, जीव विज्ञान विषय में 50, उर्दू विषय में 13 और संगीत वादन विषय में 10 रिक्त पद शामिल हैं. 


Ganga Dassehra 2022: गंगा दशहरा आज, कर्ज से डूबे हुए हैं तो आज के दिन कर लें ये अचूक उपाय, इस दिन बन रहा अद्भुत संयोग


 


पीजीटी द्वारा जारी पद
चयन बोर्ड की तरफ से पीजीटी के लिए जारी विज्ञापन में हिंदी  विषय में 85, नागरिक शास्त्र विषय में 35, भौतिक विज्ञान विषय में 40, जीव विज्ञान विषय में 50, रसायन विज्ञान विषय में 39, भूगोल विषय में 52, गणित विषय में 22, अंग्रेजी विषय में 76, समाजशास्त्र विषय में 24, अर्थशास्त्र विषय में 60, इतिहास विषय में 21, कृषि विषय में 12, शिक्षाशास्त्र विषय में 10, मनोविज्ञान विषय में 12, संस्कृत विषय में 52, कला विषय में 14, वाणिज्य विषय में 14 और गृह विज्ञान विषय में 6 रिक्त पद शामिल हैं.


टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन फीस 
टीजीटी और पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 750 रुपये, EWS और एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं. 


जब तक कोटेदार को नहीं देंगे पांच किलो भूसा, तब तक नहीं मिलेगा राशन, जानें कहा चल रही डीलर की तानाशाही?


टीजीटी भर्ती में चयन प्रक्रिया
कुल पद-3539
आयु सीमा- 01 जुलाई 2022 तक 21 साल पूरा कर चुका हो.
टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें 500 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा. प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होंगे. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. 


पीजीटी भर्ती में चयन प्रक्रिया
कुल पद- 624 
आयु सीमा- 01 जुलाई 2022 तक 21 साल पूरा कर चुका हो.
पीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा.  लिखित परीक्षा 425 अंक और इंटरव्यू 50 अंको का होगा. 25 अंक डॉक्टरेट उपाधि, एमएड उपाधि, बीएड, राज्य की टीम से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्से के आधार पर दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, और विशेष योग्यताओं के आधार पर प्राप्त अंकों को जोड़ कर उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. 


Watch live TV