UP Weather Update: यूपी में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब से होगी झमाझम बारिश की शुरुआत
यूपी में भीषण गर्मी और उमस का सितम झेल रहे लोगों को अब जल्द ही गर्मी से निजात मिलने वाला है. मंगलवार से प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.
UP Weather Update: प्री मॉनसून की बारिश यूपी में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में गर्मी और उमस का सितम झेल रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र में ठहरा मॉनसून अब समूचे प्रदेश में सक्रिय होने वाला है. 1-2 दिन में प्रदेश में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगा. बुधवार से प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान है.
बुधवार से होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में सोमवार से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. लेकिन इस दौरान तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. मंगलवार से मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और बुधवार से प्रदेश भर में झमाझम बारिश की शुरूआत हो जाएगी. इस दौरान लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसे भीषण गर्मी और उमस का सितम झेल रहे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगा.
पारे ने फिर किया बेहाल
प्री मॉनसून की बारिश के बाद तेज धूप ने एक बार फिर लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया. उमस और गर्मी के बीच अधिकतम तापमान में 40 डिग्री के पार पहुंच गया. इस दौरान समूचा प्रदेश गर्मी से बेहाल नजर आया. मॉनसूनी बारिश की शुरुआत के साथ ही अब प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिलेगा. मॉनसूनी बारिश शुरू होते ही पारे में गिरावट शुरू हो जाएगी.
Watch live TV