Weather Update: साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत के साथ ही पूरे उत्तर भारत में ठंड (UP Weather)  का प्रकोप बढ़ चुका है. पहले दिन से लेकर आज तीसरे दिन भी पूरा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ठंड की आगोश में है. उत्तराखंड (Uttrakhand) में हो रही बर्फबारी (Snow fall) का असर यूपी के कई इलाको में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पहले से ही शीतलहर को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार (Meteorological Department) राज्य में शीतलहर के चलते आने वाले 2-3 दिनों तक ठंड का सितम बरकरार रहेगा. साथ ही 5 से 7 जनवरी के बीच कई शहरों में बारिश होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शीतलहर के चलते बढ़ी मुसीबतें
प्रदेश में हुई बारिश की वजह से कई शहरों का पारा सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. यूपी के कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, प्रयागराज में दिन के समय भी घना कोहरा छाया रहता है. ऐसे में कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगी हैं.


Petrol Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें साल के पहले सोमवार को यूपी के शहरों में प्रति लीटर तेल का भाव


तापमान में आएगी गिरावट
बात करें राजधानी दिल्ली की तो, यहां भी सर्द हवाओं के साथ ठंड में इजाफा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड का दौरा जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.


BJP सांसद का जेपी नड्डा को पत्र: श्रीकृष्ण की प्रेरणा से लिख रहा हूं, योगी जी को मथुरा से चुनाव लड़ाएं


पहाड़ी इलाको में बर्फबारी से सैलानी खुश
चमोली में बर्फबारी से शीतलहर का बढ़ गई है. बीते कई दिनों से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है. यहां के ज्यादातर इलाके बर्फ के आगोश में हैं. सड़कों पर बर्फ जम चुकी है. ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है.


UP Chunav 2022: सपा का इत्र दुर्गंध देने लगा है और कन्नौज का इत्र खुशबू दे रहा-स्वतंत्र देव


आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि अगर बर्फबारी से सड़क, बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो तत्काल उसे सुचारू करें. साथ ही वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि यहां आए पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने पर रोक लगाई जाए.


WATCH LIVE TV