Rain Alert in UP : लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर मंगलवार यानी 4 अप्रैल से दिखने लगेगा. सोमवार को कहीं साफ रहा मौसम तो कहीं बादलों की रही आवाजाही.
Trending Photos
Rain Alert in UP : यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. दो दिनों तक राहत मिलने के बाद बारिश का दौर शुरू हो सकता है. दरअसल, मौसम विभाग ने 6 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में 6 अप्रैल तक हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना है. वहीं, सोमवार को मौसम साफ रहा.
कहीं साफ रहा मौसम तो कहीं छाए रहे बादल
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के पास दर्ज किया गया. हालांकि, दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही. वहीं, अन्य जिलों में कहीं मौसम साफ रहा तो कहीं-कहीं आसमान में बादल छाए रहे.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर मंगलवार यानी 4 अप्रैल से दिखने लगेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक यूपी के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश और ओले गिर सकते हैं.
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) April 2, 2023
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने वाराणसी, प्रयागराज, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायुं, पीलीभीत, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर और एटा जिलों में 6 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है.
WATCH: जानें कब है सोम प्रदोष व्रत, इस दिन करेंगे ये उपाय तो दूर जाएंगे सारे कष्ट