Transfer in UP: यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) में लगातार अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है.  इसी कड़ी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में बड़े स्तर पर यूपी पुलिस में तबादले किए गए हैं. शासन ने बुधवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले (Transfer of 15 IPS officers) किए हैं. पुलिस महकमे में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.  गौरतलब है कि शासन ने मंगलवार देर रात भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. शासन की ओर से करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला (Transfer of IAS officers) किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING




मंगलवार को भी हुआ  प्रशासनिक फेरबदल
शासन ने मंगलवार देर रात चार जिलों के डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. आगरा के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को चंदौली का डीएम (DM) बनाया गया. इसी तरह भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार को संतकबीरनगर का डीएम (Santkabirnagar DM) बनाया गया.  संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाया गया है. गोरखपुर (Gorakhpur) के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का डीएम बनाया गया.


UP Budget 4Th day: यूपी बजट सत्र के चौथे दिन होगी Budget पर चर्चा, सरकार को घेरेगा विपक्ष, हंगामे के आसार


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा को हापुड़ (Hapur) का जिलाधिकारी बनाया गया है. निखिल टीकाराम को चंदौली का डीएम बनाया गया है. हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाई गई हैं.  अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बनाए गए. अजय चौहान पीडब्ल्यूडी में बने रहेंगे तो वहीं सैमुअल को पी एमडी केस्को कानपुर बनाया गया है.  इससे पहले  बीते सोमवार को 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.


Rashifal 23 Feb 2023: इन तीन राशियों को लिए गुरुवार का दिन भारी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे!


WATCH: यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, वाराणसी, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई जिलों में 15 IPS अधिकारियों का तबादला