UPPSC: असिस्टेंट इंजीनियरिंग एग्जाम की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1023741

UPPSC: असिस्टेंट इंजीनियरिंग एग्जाम की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

 आयोग से मिली सूचना के अनुसार, 281 पदों में 271 सामान्य रिक्तियां और 10  विशेष रिक्तियां शामिल हैं. इन पदों पर आयोग को करीब 138000 आवेदन मिले हैं.

UPPSC: असिस्टेंट इंजीनियरिंग एग्जाम की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

लखनऊ: प्रदेश के जो युवा सरकारी सेवाओं में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 23 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजित की जानी है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 13 अगस्त को आयोग द्वारा सूचना जारी की गई थी, जिसके बाद आयोग ने 13 सितंबर तक उम्मीदवारों को आवेदन करने का समय दिया था. अब आयोग द्वारा इस परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई है.

ग्लोबल टॉप-10 अवार्ड से हुए सम्मानित हुए मसूरी के ईशान, जानिए क्यों मिला अवॉर्ड?

कुल इतने पदों पर भर्ती

इस परीक्षा में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के करीब 281 पदों पर भर्ती की जानी है. आयोग से मिली सूचना के अनुसार, 281 पदों में 271 सामान्य रिक्तियां और 10  विशेष रिक्तियां शामिल हैं. इन पदों पर आयोग को करीब 138000 आवेदन मिले हैं.

क्या होगा प्रश्न पत्र का पैटर्न ?
1. पहले पेपर में 25 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें हर सवाल 3 मार्क्स का होगा.
2. दूसरे पेपर में भी 25 सवाल होंगे, जो 3-3 अंक के होंगे.
3. इंटरव्यू के लिए 100 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं.

UP Police SI Exam 2021: UPPBPB जारी करने वाला है एडिमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

कैसे होगी परीक्षा प्रणाली ?

राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news