प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के 24 घंटे के भीतर शनिवार को साक्षात्कार की तारीख घोषित कर दी. 8 जनवरी से 12 जनवरी 2024 के बीच सभी का साक्षात्कार होगा. 451 अभ्यर्थी पीसीएस 2023 के इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए हैं. 254 पदों के लिए होनी है पीसीएस 2023 भर्ती परीक्षा. जरूरी अभिलेखों के साथ अभ्यर्थियों को आयोग ने सुबह 9 और दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर हुए जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जो अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं उनके कॉल लेटर/ एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. छात्र अपना कॉल लेटर अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. हम यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित स्टेप्स बता रहे हैं जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


 यह भी पढ़ें: चुनाव के 3 दिन बाद अध्यक्ष समेत कुश्ती संघ सस्पेंड, 3 दिन पहले बृजभूषण के करीबी संजय सिंह ने चुनाव जीता था


ऐसे करें डाउनलोड
1. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.


2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको 'Click here fordownload Interview letter for PCS. Exam. 2023' दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.


3. अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी इत्यादि दर्ज करके सबमिट करना होगा.


4. जानकारी सबमिट करते ही आपका इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.


5. अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.