UPPSC द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के प्रिंसिपल, वाइस प्रिसिंपल Recruitment Exam की आंसर-की रिलीज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा (vocational education) और कौशल विकास विभाग में प्रिंसिपल, वाइस प्रिसिंपल और सहायक निदेशक (assistant director) भर्ती परीक्षा-2019 की आंसर-की प्रस्तुत कर दी है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा (vocational education) और कौशल विकास विभाग में प्रिंसिपल, वाइस प्रिसिंपल और सहायक निदेशक (assistant director) भर्ती परीक्षा-2019 की आंसर-की प्रस्तुत कर दी है. इस परीक्षा में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर प्रश्नपत्र और अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in है.
Technology के जरिए अमेरिका से कानपुर में रोकी डकैती की वारदात, पुलिस की गिरफ्त में एक डकैत
21 जनवरी 2022 तक देख सकेंगे
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह भर्ती परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी. परीक्षा की आंसर शीट चारों सीरीज ए, बी, सी और डी वेबसाइट पर 21 जनवरी 2022 तक अवेलेबल रहेगी.
UP Chunav 2022: वोटर्स को रिझाने अखिलेश ने खेला 'नाम लिखाएं-300 यूनिट फ्री बिजली पाएं' का दांव
कैसे सबमिट करें आपत्ति
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अगर उम्मीदवारों को किसी भी सवाल या उसके आंसर में असमानता नजर आती है तो वे अलग-अलग विषयों के लिए दिए प्रारूप के मुताबिक अपनी आपत्ति आयोग को भेज सकते है. उम्मीदवार परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज को डाक द्वारा भेज दें. इस बात का ध्यान रखें कि अलग-अलग विषयों के लिए की जाने वाली आपत्ति एक ही लिफाफे में भेजें. कैंडिडेट अपनी आपत्ति 22 जनवरी शाम 5 बजे तक सबमिट करा सकते हैं. बिना सबूत या गलत साक्ष्य वाले काउंटर स्टेटमेंट्स पर विचार नहीं किया जाएगा.
WATCH LIVE TV