अखिलेश यादव ने कहा कि नाम लिखाएं और 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार से प्रदेश में घर-घर जाकर इस अभियान को शुरू करेंगे. इस दौरान सभी जगह पर ऑनलाइन फॉर्म भी भरे जाएंगे.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे को लेकर बुधवार से अभियान शुरू करेंगे. अखिलेश यादव ने मंगलवार को 'नाम लिखाएं-300 यूनिट फ्री बिजली पाएं' इस अभियान का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा कि जो लोग भी मुफ्त बिजली पाना चाहते हैं वे सपा द्वारा दिए जाने वाले फॉर्म में अपना नाम लिखवाएं. लोग वही नाम फॉर्म में लिखवाएं जिनके नाम से घर में बिजली का बिल आता है, जिन लोगों के पास घरेलू कनेक्शन हैं वे इस फॉर्म में नाम लिखाएं.
UP Polytechnic के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी, इस कंपनी से किया गया है करार
बुधवार से घर-घर जाएंगे सपाई
अखिलेश यादव ने इसके शुभारंभ के दौरान कहा कि नाम लिखाएं और 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार से प्रदेश में घर-घर जाकर इस अभियान को शुरू करेंगे. इस दौरान सभी जगह पर ऑनलाइन फार्म भी भरे जाएंगे. 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना इसे समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. इसके लिए कल से अभियान शुरु किया जाएगा. इस अभियान के तहत लोगों को उनका बिजली बिल जिस नाम से उनके घर आता है, वह नाम फॉर्म में भरवाया जाएगा.
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत घर बैठे मिलेगा मुफ्त LPG connection, ऐसे करें Apply
लगाया यह आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही पार्टी का घोषणा पत्र आने वाला है. सपा ने घरेलू कनेक्शनों पर तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. यह एक महत्वपूर्ण वादा है. अखिलेश ने यूपी में बिजली की दरें काफी महंगी होने और बिजली बिल वसूली के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूपी के आम लोगों को लगातार बढ़े हुए बिजली के बिल मिले हैं. कई लोगों पर एफआईआर हुई. लोगों को उत्पीड़ित किया गया.
UPSSSC Recruitment 2022: यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2504 पदों पर निकली भर्ती
WATCH LIVE TV