पीयूष गौड़/हापुड़:पिलखुवा निवासी शिवांगी गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा में 177 वी रैंक हासिल कर अपने जिले का ही नहीं अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है. शिवांगी के घर बधाई देने वालों में उनके पिता राजेश गोयल के घर पर शहर के लागों की बधाइयां मिल रही है. शिवांगी अपनी सफलता के लिए श्रेय अपने माता पिता और अपनी 7 वर्षीय बेटी रैना अग्रवाल को देती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ससुराल में होता था उत्पीड़न 
शिवांगी ने बताया कि जब मैं पढ़ती थी तो मेरी प्रिंसिपल ने कहा कि तुम अच्छे से तैयारी करो और आईएएस अधिकारी बनो. उसके बाद मेरा एडमिशन दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हो गया था. इस दौरान दो बार प्रयास भी किया, लेकिन दोनों बार असफल रहीं. फिर उसके बाद उनकी शादी हो गई.  मेरे ससुराल में मेरा बहुत उत्पीड़न होने लगा ,बहुत डोमेस्टिक वॉयलेंस होने लगा तो मेरे पापा मम्मी मुझे अपने घर पर वापस ले आए. मेरी एक बेटी भी है.घर आने के बाद पापा ने कहा कि जो करना है, करो. फिर मैंने सोचा क्यों ना फिर से यूपीएससी की तैयारी की जाए. 


शिवांगी ने बताया कि मेरा एक बार फिर से आईएएस अधिकारी बनने के लिए मन में प्रेरणा हुई और मैंने दिन रात मेहनत करके विवाह के बाद पहला एग्जाम दिया, जिसमें मैं सफल नहीं हो पाई. अब तीसरे प्रयास में मुझे सफलता मिली है, जिसमें मेरी 177 वीं रैंक है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहती हूं और विशेषकर अपनी बेटी को भी देना चाहती हूं, जिसने मुझे आईएएस बनने में पूरा सहयोग दिया है और आज मैं बहुत खुश हूं कि मेरा भविष्य फिर से सुनहरा हो गया है.


WATCH LIVE TV