प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB PGT Result 2021) ने शुक्रवार को पीजीटी भर्ती (PGT Bharti 2021) का परिणाम घोषित किया है. प्रवक्ता संवर्ग पीजीटी भर्ती में साक्षात्कार के बाद तीन विषयों का अंतिम रिजल्ट जारी किया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम www.upsessb.org वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी परविहन निगम के संविदा कर्मियों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, सैलेरी में होगी बढ़ोतरी


593 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रवक्ता संवर्ग पीजीटी भर्ती (PGT Bharti 2021) में 28 अक्टूबर को तीन में से दो विषय नागरिक शास्त्र और हिंदी का रिजल्ट पहले जारी कर इंटरव्यू किया गया. इसमें प्रवक्ता पद के लिए कुल 593 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके बाद बीती रात लगभग 9 बजे समाजशास्त्र विषय का अंतिम परिणाम घोषित किया गया. इस विषय में कुल 78 स्टुडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. 


Indian Railways: फेस्टिव सीजन में घर जाना होगा आसान, आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट


कागजात सबमिट के लिए एक दिन का है मौका
प्रवक्ता संवर्ग पीजीटी भर्ती (Post Graduate Teacher) के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि अब तक 23 विषय में से 20 विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है. कुल 2321 स्टुडेंट्स का चयन प्रवक्ता पद के लिए किया गया है. शुक्रवार को घोषित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों का पैनल घोषित किया गया. इनमें आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में शामिल किये गए हैं, उन्हें सामान्य श्रेणी की संस्था की अधिमानता का ऑनलाइन विकल्प 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक संस्था को देना होगा. साथ ही अभ्यर्थियों को कागजात प्रस्तुत करने के लिए सिर्फ एक दिन का ही मौका दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि समाजशास्त्र विषय के सामान्य श्रेणी में चयनित आरक्षित श्रेणी के चयनितों को अधिमानता का विकल्प प्रस्तुत करने के लिए 3 घंटे ज्यादा समय दिया गया है. यानी कि ये अभ्यर्थी 30 अक्टूबर को रात नौ बजे तक विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं. 


UP Scholarship 2021: आवेदन करने से चूके स्टूडेंटस को योगी सरकार ने दिया दूसरा मौका, यहां देखें डिटेल


बाकी विषय का परिणाम शनिवार को हो सकता घोषित  
पीजीटी भर्ती में अभी भी तीन और विषयों का परिणाम आना बाकी है. जिसमें इतिहास, अर्थशास्त्र और शारीरिक शिक्षा विषय का परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है. इस विषय की साक्षात्कार  प्रक्रिया 30 अक्टूबर यानी आज होनी है. जिस तरह चयन बोर्ड सभी विषय का परिणाम घोषित कर रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को साक्षात्कार पूरा करने के साथ ही बाकी तीन विषयों का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.


WATCH LIVE TV