दिवाली पर तोहफे के रूप में रोडवेज कर्मचारी संघ और निगम प्रशासन के बीच हुई वार्ता में कर्मियों के वेतन में 600 रुपये बढ़ोत्तरी पर निर्णय लिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के कर्मियों लिए अच्छी खबर है. निगम प्रशासन ने तैनात सभी 32 हजार 552 संविदा कर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है. तोहफे में 6 प्रतिशत पारिश्रमिक वेतन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वेतन बढ़ने से एक कर्मी की लगभग 600 से 1500 रुपये तक सैलरी बढ़ जाएगी.
आजम खान को बड़ा झटका, अदालत में अपील खारिज होते ही प्रशासन ने छीन ली रामपुर वाली यूनिवर्सिटी की जमीन
दिवाली का त्योहार है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसे फेस्टिव सीजन में ऑफिस से बोनस मिले. प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक कार्मिक अतुल त्रिपाठी ने बताया कि बढ़ा हुआ वेतन दिवाली से पहले 1 नवंबर 2021 से लागू होगा. इसके साथ ही प्रति बस 50 फीसदी यात्रियों के लोड फैक्टर को कम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 50 फीसदी यात्री लोड फैक्टर कम होने से 100 फीसदी वेतन में कटौती होता थी, लेकिन ऐसा होने से दो तिहाई ही वेतन की कटौती होगी. ऐसे में उम्मीद है कि इस फैसले से सभी श्रेणी के संविदा कर्मियों को लाभ होगा.
किसी की मौत के बाद PAN और Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल होने से कैसे बचाएं, जानें तरीका
ये निर्णय भी लिया गया
परिवहन निगम में संविदा पर चालक 14, 974 और परिचालक 17, 578 तैनात हैं.
वर्ष 1996 से दिसंबर 2021 के बीच संविदा चालक परिचालक जल्द समायोजित होंगे.
Indian Railways: फेस्टिव सीजन में घर जाना होगा आसान, आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
सैलरी से बढ़कर मिलेंगे पैसे
दिवाली पर तोहफे के रूप में रोडवेज कर्मचारी संघ और निगम प्रशासन के बीच हुई वार्ता में कर्मियों के वेतन में 600 रुपये बढ़ोत्तरी पर निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रति किलोमीटर बस संचालन 1.5 रुपये से बढ़ाकर 1.59 कर दिया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री रमाकांत सचान, उपमहामंत्री अरुण भान तिवारी मौजूद थे.
WATCH LIVE TV