UPTET 2021 Exam: यूपी टीईटी परीक्षा कल, प्रदेश में बने कुल इतने परीक्षा केंद्र, यहां देखें पूरी डिटेल
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट्स में कराया जाएगा. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021 Exam) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. कल यानी रविवार, 28 नवंबर को प्रदेश में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए स्थानीय निरीक्षण अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है.
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
यूपीटीईटी एग्जाम के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट्स में कराया जाएगा. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक होगी. बता दें के यूपी टीईटी एग्जाम 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Constitution Day: 26 नवंबर को बनकर तैयार था संविधान, लेकिन लागू 2 महीने बाद हुआ
लखनऊ में बने 99 एग्जाम सेंटर्स
राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए कुल 99 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, 50 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 62 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्राथमिक स्तर पर 12,91,628 अभ्यर्थियों के लिए 2554 केंद्र बनाए गए है. वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर में 8,73,553 अभ्यर्थियों के लिए कुल 1747 केंद्र बने हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी और परीक्षक को मोबाइल और इलेक्ट्रानिक डिवाइस साथ ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, शैक्षिक योग्यता के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स या प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्राप्त मीर्कशीट का सर्टिफिकेट लेकर जरूर जाएं. इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट के ना होने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना होगा.
मास्क, सेनिटाइजर और पीने का पानी भी अभ्यर्थियों को साथ लेकर जाना होगा.
प्रश्नपत्र में दिये गये सभी निर्देश पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें. ओएमआर शीट में जानकारी सही व साफ शब्दों में भरनी होगी. गलत जानकारी होने पर आंसर-शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Board 2022:10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका,जानें डिटेल
UPTET एग्जाम पैटर्न (UPTET EXAM PATTERN 2021)
पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स और पर्यावरण शिक्षा से कुल 150 सवाल (150 अंकों) होंगे. जबकि पेपर-2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, लैंग्वेड-I व लैंग्वेज-II 30-30 अंकों के और साइंस और मैथ्स या सोशल साइंस 60 अंकों का होगा. पेपर-2 में भी कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. दोनों पेपर 150-150 मिनट के होंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.
नोट: हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो गई है.
WATCH LIVE TV