UP Board Exam 2022 में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एग्जाम फॉर्म (Exam Form) भरने की तारीख चौथी बार बढ़ाई गई है. संबंधित स्कूलों में परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे.
Trending Photos
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपी बोर्ड ने परीक्षा के आवेदन की तारीख की समय सीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है. सत्र 2021-22 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब 15 दिसंबर तक परीक्षा के आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. संबंधित स्कूलों में परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. साथ ही नौवीं और 11 वीं के स्टूडेंट्स के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक है.
चौथी बार बढ़ाई गई तारीख
UP Board Exam 2022 में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एग्जाम फॉर्म (Exam Form) भरने की तारीख चौथी बार बढ़ाई गई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के मुताबिक क्लास 10 और 12 के संस्थागत/व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के प्रवेश/परीक्षा शुल्क प्राप्त करने और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी गई है. इससे पहले 13 नवंबर को रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने की तारीख 20 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी. 20 नवंबर तक 9 और 11 में लगभग 58.53 लाख और कक्षा 10 और 12 के लिए 51.55 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा.
16 दिसंबर तक कर सकते हैं संशोधन
ऑनलाइन अपलोड विवरणों में संस्था प्रधान 16 दिसंबर तक संशोधन कर सकते हैं. सस्था के प्रधान द्वारा रजिस्टर्ड छात्रों की फोटोयुक्त नामवली ओर तत्संबंधीकोष पत्र की एक कॉपी परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है. साथ ही यूपी बोर्ड की साल 2021 के एग्जाम में प्रोन्नत सभी श्रेणियों के स्टूडेंट साल 2022 के एग्जाम में निशुल्क बैठ सकते हैं.
15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
9वीं और 11वीं के अभ्यर्थी भी 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने चौथी बार 10वीं-12वीं के आवेदन समेत नौवीं-ग्यारहवीं के अग्रिम पंजीकरण की तारीख बढ़ाई है. संस्था के प्रधान द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को 100 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क (Late Fees) के साथ मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार (Treasury) में जमा करने और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.
50 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे एग्जाम
जानकारी के मुताबिक, साल 2021-22 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रदेश के 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया. इनमें 10वीं के Exam के लिए 27 लाख और 12वीं के लिए 23 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं.
AIMIM अवसरवादी पार्टी, ओवैसी हर वो काम करते हैं, जिसका फायदा बीजेपी को हो-अजीज कुरैशी
WATCH LIVE TV