UPTET Exam 2021: लाइव सर्विलांस में आयोजित होगी TET परीक्षा, STF के जवानों की भी होगी तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1032046

UPTET Exam 2021: लाइव सर्विलांस में आयोजित होगी TET परीक्षा, STF के जवानों की भी होगी तैनाती

यूपी में 28 नवंबर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा () अब लाइव सर्विलांस (live surveillance) में आयोजित होगी.

UPTET Exam 2021: लाइव सर्विलांस में आयोजित होगी TET परीक्षा, STF के जवानों की भी होगी तैनाती

लखनऊ: यूपी में 28 नवंबर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा () अब लाइव सर्विलांस (live surveillance) में आयोजित होगी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एग्जाम सेंटर्स की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी.  साथ ही एग्जाम सेंटर्स में एसटीएफ (STF) के जवानों की तैनाती भी की जाएगी.

पेंशनर्स को राहत: जीवनसाथी की पेंशन के लिए Joint Bank अकाउंट जरूरी नहीं, सरकार ने दी नियमों में ढील

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम ( Control room) के माध्यम से एग्जाम सेंटर्स की निगरानी की जाएगी. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की व्यवस्था की गई है. इसके पहले यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में भी लाइव सर्विलांस की व्यवस्था की गई थी. 

यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी ऐसे ही लाइव सर्विलांस में होती हैं. आदेश के अनुसार एग्जाम सेंटर्स पर नियुक्त किए गए व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अपने साथ मोबाइल फोन को एग्जाम सेंटर्स पर नहीं ले जा सकेंगे.

एक घंटे पहले खोले जाएंगे पैकेट 
आदेश के अनुसार परीक्षार्थियों को जो प्रश्न पत्र दिए जाएंगे, उनके पैकेट परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले खोले जाएंगे. 28 नवंबर को आयोजित होने वाली प्राथमिक परीक्षा के लिए 10 से 12:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरी पाली में आयोजित होने वाली उच्च प्राथमिक परीक्षा के लिए 2:30 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

खुशखबरी! अब नौकरी बदलने पर PF खाता ट्रांसफर करने का झंझट खत्म, सेंट्रलाइज सिस्टम से हो जाएगा काम

एसटीएफ की निगरानी में होगी परीक्षा
राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में एसटीएफ (STF) द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. राज्य में आयोजित पिछली परीक्षाओं में धांधली और लापरवाही की खबरें आई थीं, जिसे संज्ञान में लेते हुए सरकार ने एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा बलों की तैनाती का फैसला लिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news