UP Weather Update : पूरा उत्तर प्रदेश शीतलहर और घना कोहरे की चपेट में है. आम जनजीवन पर असर डाल रहा है. प्रदेश में सबसे कम तापमान ताज मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया. पिछली रात यहां सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बात करें यदि कानपुर की तो लगातार तीसरे दिन यहां तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे की वजह से आगरा, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में विजिबिलिटी शून्य मीटर तक पहुंच गई. हमीरपुर, फतेहगढ़ में 10, बलिया में 15, अलीगढ़, बहराइच में 30, हरदोई में 40, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, शाहजहांपुर में 50 मीटर तक विजिबिलिटी रही. मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अंबेडकरनगर, अमेठी और अयोध्या के लिए मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: यदि मकर संक्रांति पर किया इन चीजों का दान, तो साल भर गिनोगे नोट


इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक  प्रदेश को शीतलहर और घने कोहरे से निजात नहीं मिलेगी. शीतलहर के साथ कहीं-कहीं दिन भी अत्यधिक ठंडे हो सकते हैं. अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदासनगर, उन्नाव व वाराणसी पर हाड़ गलाने वाली ठंड जारी रहेगी.