रात के अंधेरे में योगी सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ नौ IPS और दस IAS के तबादले
जिन 09 आईपीएस के तबादले हुए हैं उनमें कानपुर आउटर के SP अष्टभुजा प्रसाद सिंह हटाये गये, उनकी जगह अजीत सिन्हा यहां के नये SP होंगे...
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 10 IAS अफसरों का तबादला कर दिया. इनमें से छह जिलाधिकारी भी रात के अंधेरे में बदल दिए गए. इसके अलावा नौ IPS अफसर भी बदले गए हैं. IAS आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा ललितपुर के नये DM बने. IAS डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी को हमीरपुर का नया DM बनाया गया. IAS अरुण कुमार को मऊ का नया DM बनाया गया. IAS शेषमणि पांडेय अमेठी के नए DM बने. IAS महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये DM बने. IAS अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया DM बनाया गया है.
PM Kisan Samman का पैसा खाते में आया या नहीं? अपने आधार नंबर घर बैठे चल जाएगा पता
जिन 09 आईपीएस के तबादले हुए हैं उनमें कानपुर आउटर के SP अष्टभुजा प्रसाद सिंह हटाये गये, उनकी जगह अजीत सिन्हा यहां के नये SP होंगे. त्रिभुवन सिंह को सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा, राम सेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, राजेश कुमार श्रीवास्तव को सेनानायक 41 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, शशिकांत को पुलिस अधीक्षक, लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय लखनऊ, अवधेश सिंह को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, पंकज कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, डॉ. श्री प्रकाश द्विवेदी को पुलिस आधीक्षक पावर कारपोरेशन लखनऊ, अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है.
अगर आपका भी खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
WATCH LIVE TV