अगर आपका भी खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
Advertisement

अगर आपका भी खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

पैन कार्ड से कई बड़े काम होते हैं. ऐसे में कार्ड खो जाने पर हमारे काम रुक जाते हैं. लेकिन अब आप डुप्लीकेट कार्ड  के जरिए अपना काम जारी रख सकते हैं. 

अगर आपका भी खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

नई दिल्ली: पैन कार्ड ( Permanent Account Number) यानी परमानेंट अकाउंट नंबर आज के समय में बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है. यह कार्ड किसी भी प्रकार के प्रूफ, वित्तीय लेनदेन, बैकों में खाता खोलना, निवेश करना आदि कामों में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड (PAN Card) खो गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं हैं. आप अपने पैन कार्ड को फिर से प्रिंट करवा सकते हैं. 

17 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा काम, देख ले छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड (Duplicate PAN Card)  
हालांकि, अगर पैन के डिटेल में कोई बदलाव नहीं करना है तो आप असानी से इसे रीप्रिंट करवा सकते हैं. पैन कार्ड से कई बड़े काम होते हैं. ऐसे में कार्ड खो जाने पर हमारे काम रुक जाते हैं. लेकिन अब आप डुप्लीकेट कार्ड  के जरिए अपना काम जारी रख सकते हैं. 

नीलम गिरी और शिल्पी राज का छठ गीत 'खोली नजरिया' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, यहां देखें Video

कैसे करें अप्लाई
1. पैन कार्ड को फिर से रीप्रिंट करने के लिए आपको इसकी ऑफिशयल वेबसाइट  https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint या TIN-NSDL जो कि Income Tax Department की वेबसाइट पर जाना होगा.
2. पेज खुलने पर आपको पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म की तारीख आदि डिटेल्स के साथ एक रिक्वेस्ट फॅार्म भरना होगा. 
3. इसके बाद स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड लिखकर सबमिट करना होगा.
4. यूजर्स को आगे के प्रोसेस के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
5. खुले हुए पेज पर consumer section पर क्लिक करें और पैन कार्ड सुधार के लिए फाइल करें.
6. पेज पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी. सभी दस्तावेजों को भी सत्यापित करना पड़ेगा. 
7. लास्ट में आपको कार्ड को फिर से रीप्रिंट कराने के लिए फीस जमा करनी होगी और सबमिट करना होगा.
8. कुछ दिनों बाद आपका पैन कार्ड आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news