Valentine week calendar 2023: रोज डे से लेकर किस डे की क्या है डेट, देखें वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट
``सुन, मेरी खबर न रखने वाले,फरवरी आ गई है मोहब्बत लेकर.`` प्यार, इश्क और मोहब्बत का महीना कहे जाने वाले फरवरी की शुरुआत हो चुकी है.
Valentine week calendar 2023: ''सुन, मेरी खबर न रखने वाले,फरवरी आ गई है मोहब्बत लेकर.'' प्यार, इश्क और मोहब्बत का महीना कहे जाने वाले फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. यूं तो वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) में अभी वक्त है लेकिन इसको मनाने का सिलसिला एक हफ्ता पहले ही शुरू हो जाता है, जिसे वैलेंटाइन वीक (Valentine week) के तौर पर जाना जाता है. तो चलिए आइए जानते हैं कि इस स्पेशल वीक में कौन सा दिन किस लिए खास होता है.
7 फरवरी - रोज़ डे (Rose Day)
वैलेंटाइन वीक रोज डे (Rose Day) से शुरू होता है, इस दिन प्रेमी जोड़े अपने चाहने वाले को गुलाब देते हैं. जिसे मोहब्बत की शुरुआत माना जाता है.
8 फरवरी- प्रपोज डे(Propose Day)
वीक का दूसरे दिन आता है प्रपोज डे. इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.
9 फरवरी - चॉकलेड डे
चॉकलेट का कनेक्शन लवर्स के बीच खास रहता है, जिनको वह अलग-अगल मौकों पर गिफ्ट करते हैं. इस खास दिन भी क्रश को चॉकलेट गिफ्ट करने का चलन है.
10 फरवरी - टेडी डे(Teddy Day)
वीक के चौथे दिन बारी आती है टेडी डे की. लड़कियों को टेडी बेहद पसंद होता है, इसलिए प्यारी की निशानी समझे जाने वाले टेडी को इस दिन गिफ्ट किया जाता है.
11 फरवरी - प्रॉमिस डे(Promise Day)
अब आती है एक-दूसरे का हमेशा साथ देने के वादे की, जिसे प्रॉमिस डे के तौर पर मनाते हैं. इस दिन लोग अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के साथ हमेशा एक दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं.
12 फरवरी हग डे(Hug Day)
हग डे या कहें गले लगाकर प्यार की झप्पी देने का दिन. लवर्स एक दूसरे को गले लगाकर प्यार जताते हैं, यह रिश्तों को मजबूत करता है.
13 फरवरी किस डे(Kiss day)
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे को मनाते हैं. लवर्स इस दिन किस कर अपनी मोहब्त को जताते हैं.
14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine Day)
वीक का आखिरी दिन यानी वैलेंटाइन डे. इस स्पेशन दिन को खास तौर से सेलिब्रेट करते हैं. कोई रोमांटिक डेट पर जाता है, कोई अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे लम्हों को स्पेशल बनाता है. हर कोई इसे यादगार बनाना चाहता है.