वाराणसी: 'अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन' का शुभारंभ सुबह 10.15 मिनट पर दीनदयाल हस्‍तकला संकुल (व्‍यापार सुविधा केंद्र एवं शिल्‍प संग्रहालय), वाराणसी में किया गया. वाराणसी में यह पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन है, जो दो दिन तक चलेगा. इसका शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव के गढ़ 'आजमगढ़' में हुंकार भरेंगे अमित शाह, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद, जानें-पूरा कार्यक्रम


हिंदी की भूमिका पर होगी चर्चा
बता दें, अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्‍य में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में राजभाषा विभाग द्वारा अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत होने वाले सम्मेलन में हिंदी की भूमिका पर चर्चा की जा रही है.


यह लोग भी करेंगे शिरकत
सम्मेलन में गृहमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, नित्यानंद राय, निशित प्रमाणिक और संसद की समिति के कई सदस्य भी शामिल होंगे. इसके अलावा, कुलपति प्रोफेसर राममोहन पाठक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, बता दें कि पहले दिन 6 सत्र और दूसरे दिन 2 सत्रों में आयोजन होगा.


इसके बाद आजमगढ़ जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री
सम्मेलन में शिरकत करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह आजमगढ़ जाएंगे. वहां पर दोपहर 1.00 बजे गांव अशपालपुर में राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा, यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. बता दें, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय 108 करोड़ की लागत से 49.42 एकड़ में बनेगा.


WATCH LIVE TV