Vastu Tips: घर में रोज होते हैं लड़ाई झगड़े तो आज ही ले आएं मोर पंख, सुख-शांति के साथ ही बरसेगा धन
Vastu Shastra for Mor Pankh: भगवान कृष्ण के मुकुट पर लगा मोर पंख हम सबका मन मोह लेता है. शायद इसीलिए इसे वास्तु शास्त्र में भी शुभ माना गया है. माना जाता है कि अगर इसे घर में लगाया जाए तो बहुत ही लाभकारी होता है. वहीं, अगर इसकी दिशा सही हो, तो यह जीवन पर और भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. जाने मोर पंख को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र...
Vastu Shastra for Peacock Feathers: वास्तु शास्त्र कहता है कि हमारे जीवन में मोर पंख के बहुत फायदे होते हैं. मोर के पंखों से पॉजिटिव एनर्जी आती है और घर की सुंदरता भी बढ़ती है. इसी के साथ मोरपंख की मदद से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं मोरपंख और उसकी दिशा को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र.
मोर पंख भगवान कृष्ण के मुकुट पर लगा होता है. इसलिए इसे बेहद शुभ माना जाता है. अगर इसे घर में रखा जाए तो कई तरीके के लाभ पहुंचा सकता है. वहीं, हम मोर पंख की दिशा के बारे में भी जानेंगे.
मोर पंख के हैं कई फायदे
आपको बता दें कि मोर पंख को वास्तु शास्त्र में बहुत लाभकारी माना गया है.
अगर पंख को घर में लगाया गया तो घर में मां लक्ष्मी और मां सरस्वती वास करती हैं.
अगर बांसुरी और मोर पंख साथ रखा जाए तो रिश्तो में मिठास बढ़ती है.
वहीं, अगर कपल लाइफ में टेंशन है तो अपने बेडरूम में मोर पंख रखें. कहा जाता है ऐसा करने से दांपत्य जीवन मधुर होता है.
यह भी पढ़ें: Sawan 2022: सावन के महीने में जरूर घर लाएं ये चीजें; कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बनी रहेगी सुख-शांति
अगर चाहते हैं कि दुश्मन से शत्रुता खत्म हो तो...
मोर के पंख पर हनुमान जी के माथे के सिंदूर से अपने दुश्मन का नाम लिखें. इसके अलावा, मंगलवार और शनिवार की रात को अपने पूजाघर में उस पंख को रख दें. अगले दिन उसे मोर जल में प्रवाहित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से दुश्मनी खत्म हो जाती है. ऐसा करने से शत्रुता खत्म हो जाएगी.
अगर ग्रहों का प्रभाव दूर करना हो तो...
21 बार ग्रह का मंत्र बोलकर मोर पंख पर पानी के छींटे डालें. इसके बाद इसे किसी स्थान पर स्थापित कर दें, जहां से सबको दिखे. कहा जाता है कि ऐसा करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होने लगते हैं.
बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए...
बच्चे को चांदी के ताबीद में मोर पंख पहनाएं.
यह भी पढ़ें: Shiva Rudrabhishek Sawan 2022: इन चीजों से करें भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, आएगी शांति, होगा धनलाभ
मोर पंख से कभी नहीं होती धन की कमी...
वास्तु शास्त्र कहता है कि घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी रख उसमें खड़ा मोर पंख लगाने से धन कभी कम नहीं होता.
राहु दोष कम करना है तो...
अगर राहु का दोष दूर करना है, तो पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा में मोर पंख लगाना चाहिए. मान्यता है कि अगर घर की इन दिशाओं में दीवार पर मोर पंख लगाया जाए, तो इससे राहु कभी परेशान नहीं करता और सेहत सही बनी रहती है.
Presidential Election 2022: कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहते हैं राष्ट्रपति, क्या मिलती हैं सुविधाएं.. जानिए यहां