मऊ : कुछ करने का जज्बा हो तो हर तरह की मुश्किलों को पराजित किया जा सकता है. मऊ जिले के अरविंद सोनकर ने इस बात को सच साबित कर दिया है. अरविंद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर डीएसपी बन गए हैं. उनकी सफलता इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि उनका ये सफर संघर्षों भरा रहा है. अरविंद नसोपुर गांव के रहने वाले हैं. पिता गोरख सोनकर नगर के भीटी क्षेत्र में फल बेंचकर परिवार का गुजारा करते थे. दो बेटों और एक बेटी में सबसे छोटे अरविंद सोनकर की प्रारंभिक पढ़ाई रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज मऊ से हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन इलाहाबाद में करते हुए सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच अरविंद सोनकर की मां का कैंसर से निधन हो गया जबकि पिता गोरख सोनकर को भी लकवा मार दिया. इसके बाद अरविंद के मामा ने आकर गोरख का फल वाला ठेला संभाल लिया और बहन के परिवार की परविश और भांजे की पढ़ाई का भार उठाने लगा. आज अरविंद के इस संघर्षपूर्ण सफलता पर जहां एक ओर परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं क्षेत्र के लोगों का अरविंद के परिवार को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें : केदारनाथ हेली सर्विस के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, ऐसे घर बैठे हासिल करें टिकट


अरविंद के घर गरीबी की हालत यह है कि आज भी इनके परिवार का खाना लकड़ी चूल्हे पर बनता है. परंतु कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का हौसला यदि ठान लें तो परिस्थितियां आड़े नहीं आती,आज इसी को चरितार्थ करते हुए अरविंद ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 86 वां स्थान पाकर डीएसपी जैसे प्रशासनिक पोस्ट पर पहुंच गए हैं. उनकी यह सफलता ऐसे युवाओं के लिए संदेश है जो छोटी-छोटी बातों में हताश हो जाते हैं. 


WATCH: Mainpuri: एसपी ऑफिस के बाहर महिला ने की जान देने की कोशिश, खुद को लगा ली आग