Majedar Chutkule: हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है. हंसने किसी थेरेपी से कम नहीं है. हंसते रहने से ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक परेशानियां भी दूर रहती हैं. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स तनाव ना लें और खुश रहें. इसलिए हम अपने रीडर्स के लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं ,
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं,
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी. 


2. पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज़ 
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना!


3. लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं,
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करें घर से निकाल दें?


4. लड़का (प्यार से)- जी आप क्या करती हो?
लड़की (गुस्से में)- जी मैं इग्नोर करती हूं और ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं।
जवाब सुनकर लड़के की बोलती हुई बंद. 


5. गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताओ, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


Sun Transit Before Janmashtami 2022: जन्माष्टमी से पहले सूर्य का राशि परिवर्तन, चार राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत