Viral Jokes: बाल कटवाने के बाद पति- देखो मैं तुमसे दस साल छोटा लग रहा हूं कि नहीं? पत्नी ने दिया मजेदार जवाब
Viral Jokes: हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Viral Jokes in Hindi: कहते हैं अच्छे तन-मन के लिए हंसना बेहद जरूरी है. खुलकर हंसने से आपकी कई समस्याएं हल हो सकती हैं. भले ही वो मानसिक हो या शारीरिक. हेल्थ एक्सपर्ट्स रोजाना कुछ समय निकाल कर हंसने की सलाह देते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स भी 24 घंटे में से कुछ पल हंसने-हंसाने के लिए चुरा लें. हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
तो ठहाके लगाने के लिए तैयार हो जाइये....
1. पति- काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो!
पत्नी- बिल्कुल नहीं! मैं तुम्हारी आदत से अच्छी तरह वाकिफ हूं! पहले मैं भी बाई ही थी!
2. टिल्लू- सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
बंता- घरवाली
टिल्लू- मतलब?
बंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.
3. संता बाल कटवाकर घर आया
संता पत्नी से- देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लग रहा हूं कि नहीं?
पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.
4. संता - शराब पीते पीते रोने लगा.
बंता - क्या हुआ यार... रो क्यों रहे हो?
संता - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए शराब पी रहा था. अब उसका नाम याद नहीं आ रहा..
Viral Jokes: पति-पत्नी पर बने ये चुटकुले पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, मिस ना करें हंसने का चांस
5.आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर मिलने पहुंचा. लडके ने दरवाजा खटखटाया...
रानू- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
रानू- मैं कौन?
लड़का अरे बेवकूफ, तू रानू और कौन.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
WATCH LIVE TV