Viral Jokes: पति-पत्नी पर बने ये चुटकुले पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, मिस ना करें हंसने का चांस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1171699

Viral Jokes: पति-पत्नी पर बने ये चुटकुले पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, मिस ना करें हंसने का चांस

Viral Jokes: हम अपने रीडर्स को हंसने-गुदगुदाने के लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं. जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

सांकेतिक तस्वीर.

Viral Jokes in Hindi: आज की इस दौड़भाग भरी जिंदगी में लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. कामकाज के चक्कर में लोग अपना ही ध्यान नहीं रख पाते. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसने-गुदगुदाने के लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं. जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इससे आपकी दिन भर की थकान भी दूर हो जाएगी, तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले (Husband Wife Funny Jokes)

1. पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना!
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं.

2. पति- हिपनोटाइज करना क्या होता है?
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी का काम करवाना.
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं. 

3. पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं ? उसने मुझे रोका था क्या ?

4. पत्नी- आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है. 
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी.

5. पति पत्नी में झगड़ा हुआ..
पति घर से चला गया
पति रात को फोन पर: खाने में क्या है?
पत्नी: जहर!
पति: मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना. 

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 

WATCH LIVE TV

Trending news