Viral Jokes in Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बेहद जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-हंसाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


1. सास- बहू ऐसी चाय बना कि पीते ही तन-बदन झूमने लगे.
बहू- लेकिन मां जी हमारे यहां तो भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.


2. सास (बेटे से)- तुम्हारी बीवी में बहुत सारी कमियां हैं. 
बहू (चिढ़ते हुए)- तभी तो मुझे ना अच्छा ससुराल मिला ना पति. 


3. सास (गुस्से में बहू से): कितनी बार कहा है कि बिंदी लगाकर बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप पर बिंदी कौन लगाता है मां जी?
सास ने नहले पे दहला मारते हुए बोला- 
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा, माथे पे लगा ले बेटी. 


4. सास-जब मैं प्रेगनेंट थी, तब जो-जो खाती थी. आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है
बहू- मां जी, जो भी कहिए....लेकिन आपको ऐसे टाइम में कम से कम दारू से तो परहेज रखना चाहिए था.  


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH LIVE TV