क्या आप जानते हैं गाड़ियों पर एम्बुलेंस को उल्टा क्यों लिखा जाता है? इसके पीछे है बेहद खास वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1230312

क्या आप जानते हैं गाड़ियों पर एम्बुलेंस को उल्टा क्यों लिखा जाता है? इसके पीछे है बेहद खास वजह

AMBULANCE NAME WRITTEN REVERSE: एंबुलेंस को सड़क से गुजरते हुए आपने खूब देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन गाड़ियों पर एंबुलेंस को उल्टा क्यों लिखा जाता है, अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं...

सांकेतिक फोटो.

नई दिल्ली: अक्सर हमारी निगाहों के सामने से कई ऐसी चीजें गुजरती हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते होते फिर भी हम उनको नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन कई लोगों को इनके बारे में जानने का चस्का रहता है. इसीलिए वह इनके जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं. एंबुलेंस को सड़क से गुजरते हुए आपने खूब देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन गाड़ियों पर एंबुलेंस को उल्टा क्यों लिखा जाता है, अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं...

गाड़ियों पर अंग्रेजी में लिखी एंबुलेंस की स्पेलिंग को यूं ही उल्टा नहीं लिख दिया जाता है. दरअसल इसको उल्टा लिखने के पीछे एक खास वजह है. आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि एंबुलेंस को सिर्फ सामने की ओर ही उल्टा लिखते हैं जबकि साइड की ओर सीधा. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि गाड़ियों के साइड और रियर मिरर कन्वेक्स मिरर होते हैं. जिनमें तस्वीर उल्टी दिखाई देती है. अब अगर एंबुलेंस को सीधा लिखा जाएगा तो यह इस शीशे में उल्टा दिखाई देगा. 

fallback

 

इसीलिए इन शब्दों उल्टा लिखा जाता है, जिससे की ड्राइवर आसानी से दूर से आने वाली एंबुलेंस को देखकर इस पर लिखे शब्दों को पढ़ सकें. इसीलिए एंबुलेंस को सिर्फ सामने की ओर ही उल्टा लिखते हैं. वहीं, अगर बात इसको लिखने में प्रयोग किए जाने वाले रंगों की करें तो इसको ज्यादातर लाल, हरे या नीले रंग से बोल्ड में लिखा जाता है. दरअसल इन रंगों को देखना आसान होता है. जिससे आसानी से एंबुलेंस के बारे में गाड़ियों को पता चल जाता है और वह इनको रास्ता दे देतीं हैं. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news