श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास का एक मामला सामने आया है. धर्मांतरण कराने के दबाव डालने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है जो अपनी पत्नी और बेटे पर जबरन धर्मांतरण करने का दबाव डाल रहा है. धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. पत्नी और बच्चे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड हलचल: चुनावी माहौल की गर्मी के बीच जानें कौन सी खबरें आज चर्चा में रहेंगी, फटाफट डालें नजर


ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी बेटी स्मिता की शादी क्षेत्र के केशव पुरम में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव से साल 2015 में की थी. दोनों का जीवन सुखमय चल रहा था और दोनों के 5 साल का एक बेटा अक्षत श्रीवास्तव है. पिछले दिनों धर्मेंद्र श्रीवास्तव के क्रियाकलाप व रहन-सहन में अचानक बदलाव आ गया. एक दिन वह घर में ही हरे कपड़े में लिपटी हुई किताब लेकर आया और अलमारी में रखते हुए पत्नी से बोला इसे छूना नहीं मैं मुस्लिम धर्म ग्रहण करना चाहता हूं.


इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव
पत्नी के समझाने पर भी वह नहीं माना और उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पत्नी स्मिता, नाबालिक बच्चे पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर वह पत्नी और बेटे की बेरहमी से पिटाई करने लगा. पिछली 15 जनवरी को इस्लाम धर्म कुबूल करने से इनकार करने पर उसने पत्नी स्मिता की बेरहमी से पिटाई की और उसे जान से मारने की कोशिश की.


पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
झगड़े की जानकारी मकान मालकिन ने मायके पक्ष को दी तो उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से धर्मेंद्र भिड़ गया और पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करने लगा. जिस पर पुलिस कर्मियों ने पिटाई करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र के खिलाफ मारपीट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 151 में चालान कर दिया. पुलिस के अधिकारी मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.


समाजवादी पार्टी की मान्यता रद्द करने के लिए SC में जनहित याचिका दाखिल, नाहिद हसन की उम्मीदवारी पर घिरी सपा


हरिद्वार हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी के बाद धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरफ्तार, SC के दखल के बाद दूसरी गिरफ्तारी


UP Chunav 2022: यूपी में ममता बनर्जी अखिलेश के साथ मिलकर कर सकती हैं 'खेला', दीदी देंगी सपा मुखिया को समर्थन!


WATCH LIVE TV