Womens world cup 2023 Semifinal ...तो भारत नहीं पाकिस्तान खेलेगा सेमीफाइनल! आज हारे तो बिगड़ जाएगा समीकरण
Womens world cup 2023 Semifinal Scenario: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में भारत और आयरलैंड की टीम के बीच 20 फरवरी को मैच होगा. जिसे जीतना टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है, जानिए भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या समीकरण बन रहे हैं.
Womens world cup 2023 Semifinal qualify Scenario: महिला टी-20 विश्वकप (ICC Womens T20 World Cup 2023) में अब तक भारतीय टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल की राह आसान बनाने के लिए 20 फरवरी को आयरलैंड (India W vs Ireland W Match) से होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
क्या है सेमीफाइनल का समीकरण
ग्रुप बी में इंग्लैंड तीन में 6 पाइंट्स के साथ टॉप पर है, जिसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की है. वहीं टीम इंडिया 3 मैचों में 4 पाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच में 4 पाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है,जबकि पाकिस्तान 3 मैचों में 2 पाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है, जिसका अगला मैच इंग्लैड के साथ होगा.
पाकिस्तान न बन जाए सेमीफाइल का रोड़ा
अगर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होती है और पाकिस्तान इंग्लैंड को आखिरी मैच में हरा देता है तो भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि दोनों टीमों के चार-चार प्वाइंट्स होंगे और नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान की स्थिति भारत से बेहतर है.
women's t20 WC: आज आयरलैंड से भिड़ेगी इंडिया, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को एकजुट होकर इस मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को अच्छी शुरुआत देनी होगी, अब तक कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर शेफाली वर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है. सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना है तो इस मैच में बैटिंग और बॉलिंग दोनों खेमे में टीम को बेहतर खेल दिखाना होगा.