मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रवक्ता फरहान साहेब ने प्रकरण को बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ तत्काल जांच बैठाकर कार्रवाई (Investigation) की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी सांसद, विधायक और मंत्रियों से देश की बेटियां सुरक्षित नहीं 
इस मामले में एआईएमआईएम प्रवक्ता फरहान साहेब ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रियों से देश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, जबकि बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. फरहान ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) को मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लेकर तत्काल एक कमेटी का गठन करना चाहिए. इतना ही नहीं नैतिकता के आधार पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को भी अपने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देना चाहिए। उनके अध्यक्ष पद पर बने रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। 


एआईएमआईएम प्रवक्ता ने किया तंज
इस दौरान एआईएमआईएम प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से देश का नाम और गौरव बढ़ाने वाली बेटियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इससे साफ है कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. सरकार दावे जरूर करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि देश का नाम दुनियां में रौशन करने वाली बेटियों को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है, इससे ज्यादा शर्मनाक देश के लिए कुछ नहीं हो सकता है. फिलहाल, इस मामले में जुबानी जंग और सियासत तेज होती जा रही है.