लखनऊ: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) यौन शोषण के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं. उनके बेटे प्रतीक भूषण ने आरोपों को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है. बृज भूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सांसद बृज भूषण सिंह पर जो आरोप लगे हैं, उस संबंध में वह खुद अपना जवाब देंगे. हालांकि वह अभी किसी तरह का बयान जारी नहीं करेंगे. टूर्नामेंट और रेसलिंग की बैठक के बाद यानी 22 जनवरी के बाद वह अपने खेल प्रेमियों और फेडरेशन के अधिकारियों से बातचीत कर अपना जवाब जारी करेंगे. 72 घंटे का समय मांगा था, मंत्रालय को जवाब भेज दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जंतर-मंतर पर हो रहा विरोध प्रदर्शन 
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि WFI अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है. मैं यह कह रही हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं. विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोप के बाद बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान बुधवार से ही जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह को उनके पद से निष्कासित किया जाए. इस मामले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पहलवानों के आरोपों को सरासर निराधार है. 


 


WATCH: कुश्ती संघ अध्यक्ष पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ समर्थन में उतरी दिव्या काकरान