WTC points table updates: तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने जोरदार पलटवार करते हुए जीत दर्ज की है. क्या इस टेस्ट मैच में मिली करारी शिकस्त का असर टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी पड़ेगा. चलिए जानते हैं.
Trending Photos
WTC points table updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जारी है. पहले दो टेस्ट मैच में जहां टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने जोरदार पलटवार करते हुए जीत दर्ज की है. क्या इस टेस्ट मैच में मिली करारी शिकस्त का असर टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी पड़ेगा. चलिए जानते हैं.
टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाज विकेट गंवाते गए. पहली पारी में पूरी टीम 109 रन पर ढेर हो गई. बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 197 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में भी टीम 163 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के ये हैं समीकरण
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर काबिज और फाइनल का टिकट कटा चुकी है, वहीं दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया की स्थिति मजबूत है. कंगारू टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट जीतकर स्थिति और मजबूत हुई है. लेकिन तीसरे मैच में मिली टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि अभी भी टीम 3-1 से जीत लेती है तो फाइनल का रास्ता तय कर लेगी.
देखें WTC प्वाइंट्स टेबल
ऑस्ट्रेलिया 68.52 अंकों के साथ पहले, भारत 60.29 अंक के साथ दूसरे, श्रीलंका 53.33 अंक के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 48.72 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. इसके अलावा इंग्लैंड 46.97 अंक के साथ पांचवे, छठे पर वेस्टइंडीज, सातवें पर 38.1 अंक के साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम आठवें और नौवें नंबर पर हैं.