आज औरैया आएंगे सीएम योगी: जनता को देंगे मेडिकल कॉलेज समेत 388 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात
मुख्यमंत्री के आगमन के 2 घंटे पहले से रूट डायवर्जन की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 280 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे...
गौरव श्रीवास्तव/औरैया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर, शनिवार को औरैया आ रहे हैं. सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय के पास एक हेलीपैड का निर्माण कराया है, तो वहीं तिरंगा स्टेडियम में वॉटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है.
अनशन पर बैठे SP नेता का दावा: BJP के 150 नाराज विधायक मेरे संपर्क में, अखिलेश से कराउंगा मुलाकात
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
साथ ही, मुख्यमंत्री के आगमन पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने के मद्देनजर कानपुर मंडल के आईजी, डीएम औरैया और एसपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की. इसके अलावा, पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में सख्त हिदायत देते हुए बताया कि सभी अपनी ड्यूटी नियत स्थान पर पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करें. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
CM Yogi की खुद की उम्मीदवारी पर बड़ा बयान- 'पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगा 2022 का UP Chunav
औरेयावासियों को मिलेंगी ये सौगातें
मुख्यमंत्री के आगमन के 2 घंटे पहले से रूट डायवर्जन की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 280 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. वहीं, एक 108 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम अपने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक देंगे और आवास योजना के अंतर्गत उन्हें चाबी सौंपेंगे.
BJP 2017 में हारी हुई सीटों पर नहीं रिपीट करेगी प्रत्याशी? फिर कई बड़े नेताओं का कटेगा टिकट
11.50 पर सीएम का आगमन
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ तिरंगा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वे सुबह 11:50 पर औरैया आएंगे और लगभग सवा घंटे यहां रहेंगे.
WATCH LIVE TV