दिवाली से पहले योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया बड़ा गिफ्ट, ड्रेस खरीदने के लिए पैरेंट्स के खातों में आएंगे इतने पैसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1018249

दिवाली से पहले योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया बड़ा गिफ्ट, ड्रेस खरीदने के लिए पैरेंट्स के खातों में आएंगे इतने पैसे

जिन अभिभावकों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वह तुरंत आधार से लिंक करा लें. इसके अलावा जिन अभिभावकों के खाते निष्क्रिय हैं, वह बैंक जाकर अपने खातों से लेनदेन करके उनको एक्टिव करा लें....

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बोनस देने के बाद अब स्कूली छात्रों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं. यूपी सरकार दिवाली से पहले बच्चों के पैरेंट्स के खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाली है. बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा व स्कूल बैग के लिए अभिभावकों के खातों में 1056 रुपए भेजे जाएंगे. इसके लिए बेसक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. 

इन अभिभावकों को मिलेगा 1056 रुपए
बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक लखीमपुर जिले के दो लाख 13 हजार 971 बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा व स्कूल बैग का पैसा दिवाली के पहले उनके पैरेंट्स के खाते में भेजा जाएगा. इन बच्चों का डाटा फाइनल हो चुका है. पैरेंट्स के खातों में 1056 रुपए भेजे जाएंगे. शिक्षा विभाग में रजिस्टर्ड 5 लाख 70 हजार 560 बच्चों में से 3 लाख 73हजार 528 बच्चों का डाटा पोर्टल पर लॉक किया गया है. इसमें से 63 हजार बच्चों के अभिभावकों का जो बैंक एकाउंट है, वह आधार से सीड नहीं है. वहीं 3 हजार 566 बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें लम्बे अरसे से कोई लेनदेन नहीं हुआ है. यह खाते निष्क्रिय हैं.

आधार से लिंक करा लें खाता
बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि डीबीटी (DBT) प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग में लखीमपुर खीरी जिला प्रदेश में नंबर वन है. शिक्षकों की मेहनत के कारण डाटा तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वह तुरंत आधार से लिंक करा लें. इसके अलावा जिन अभिभावकों के खाते निष्क्रिय हैं, वह बैंक जाकर अपने खातों से लेनदेन करके उनको एक्टिव करा लें जिससे बच्चों के ड्रेस, स्वेटर का पैसा भेजा जा सके. उन्होंने बताया कि पैसा बैंक में आते ही उससे बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा व स्वेटर खरीदकर दें. यह पैसा दूसरी जरूरतों पर न खर्च करें.

खुद से पैरेंट्स खरीद सकेंगे बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा व स्कूल बैग
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभाग ड्रेस, जूता, मोजा व स्कूल बैग देता है. अब तक विभाग खुद ही बांटता था. अब शासन ने निर्णय लिया है कि इसका पैसा अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा. पैरेट्स खुद ही बाजार से ड्रेस, जूता मोजा व स्कूल बैग खरीदेंगे. इसके लिए एक स्पेशल मोबाइल एप प्रेरणा डीबीटी पोर्टल तैयार किया. शिक्षकों ने इस पोर्टल पर बच्चों का पूरा डाटा, अभिभावकों के बैंक अकाउंट आदि फीड किए. एबीएसए ने डाटा सत्यापित करके फारवर्ड किया है. वहीं, बीएसए ने जांच के बाद इसको लॉक किया. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news