Mahakumbh 2025 : ग्लोबल होने वाली है महाकुंभ की भव्यता, गंगा पर क्रूज चलाने की तैयारी, फाइव स्टार होटल बनाने के साथ जानें और क्या खास सुविधाएं होंगी
प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. योगी सरकार इसे भव्य और दिव्य बनाने में जुट गई है. इस बार बाहर पर्यटकों की भी संख्या बढ़ेगी.
Mahakumbh 2025 : संगम तट पर 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इसका असर इस साल लगने वाले कुंभ मेले में भी दिखेगा. इस बार महाकुंभ मेला का क्षेत्रफल पिछली साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा. कुंभ मेला बसाने के लिए योगी सरकार 6800 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इसकी भव्यता दुनिया देखी. यहां पाइव स्टार होटल के साथ क्रूज चलाने की भी तैयारी है.
40 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी
दरअसल, महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार संकल्पित है. इसीलिए योगी सरकार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले 2019 में कुंभ के लिए 42 सौ करोड़ खर्च किया गया था. इस बार बजट बढ़ाया गया है. वहीं, 2019 में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. इस बार 40 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
सुरक्षाकर्मी भी बढ़ाए जाएंगे
पिछली बार 33 सौ हेक्टेयर भूमि पर महाकुंभ बसाया गया था. वहीं, इस बार 37 सौ हेक्टेयर में बसाने की तैयारी है. पिछली बार 22 पांटून पुल बने थे, इस बार 25 पांटून पुल बनाने की तैयारी है. इसके अलावा पिछली बार 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे, इस बार 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
भारत का वैभव और गौरव पूरी दुनिया देखेगी
इस बार महाकुंभ में 22 हजार सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो पिछली बार इनकी संख्या मात्र 16 हजार ही थी. इसके अलावा 500 शटल बसों का संचालन होगा, पिछले कुंभ में 300 शटल बसें लगी थीं. महाकुंभ में 20 प्रमुख प्रवेश द्वार होंगे और 54 बड़े पार्किंग स्थल भी बनाए जाने की तैयारी चल रही है. महाकुंभ 2025 महादिव्य और महाभव्य के साथ अविस्मरणीय भी होगा. इस महाकुंभ में भारत का वैभव और गौरव पूरी दुनिया देखेगी.
WATCH: इंडियन रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अनारक्षित टिकट खरीदना हुआ और आसान