लखनऊ: बारिश और बाढ़ के चलते किसान की फसल के हुए नुकसान की भरपाई यूपी सरकार करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फसल गन्ने की हो या फिर धान की, अगर अतिवृष्टि से किसान को नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार ने मुआवजा देने का फैसला लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी ने दिए ये आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और अतिवृष्टि से कृषि फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन किसानों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल कराने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्व और कृषि विभाग की टीमें फसलों के नुकसान का आकलन कर रही हैं. राजस्व एवं कृषि विभागों के सर्वे के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.


लखनऊ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- त्योहारी सीजन में नहीं होने देंगे बिजली की कमी 


करीब 2 लाख किसानों को हुआ नुकसान
बता दें, प्रदेश के करीब 2 लाख किसान ऐसे हैं, जिनकी फसल अत्यधिक बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है. राज्य सरकार बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक राहत और पुनर्वास के उपाय कर रही है. नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 68 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. राजस्व और कृषि विभाग को आपसी समन्वय बनाकर इस काम को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. 


WATCH LIVE TV