गौरव श्रीवास्तव. औरैया. थाना दिबियापुर लॉकअप में बंद एक युवक ने बुधवार की दोपहर विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी होने पर पुलिस व परिजन उसे दिबियापुर अस्पताल से 50 शैय्या जिला संयुक्त अस्पताल औरैया ले आए. चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया. थाना दिबियापुर में एक युवती को भगाने का मामला संदेह के आधार पर उपरोक्त युवक के खिलाफ पंजीकृत है. इसी के चलते युवक लॉकअप में बंद था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम नौनकपुर निवासी युवक विशाल बाबू 26 वर्ष पुत्र हाकिम सिंह जो कि गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, उसके ही परिवार की एक युवती विगत 5 दिसंबर को युवक के पास गुजरात पहुंच गई. जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाना दिबियापुर में पंजीकृत कराई. इसी आधार पर थाना दिबियापुर पुलिस उपरोक्त युवक एवं युवती को थाना दिबियापुर ले आई. थाने में युवक लॉकअप के अंदर बंद था. जहां पर उसने बुधवार की दोपहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. युवक के परिजन थाने के बाहर बैठे हुए थे. 
थाना पुलिस युवक को आनन-फानन दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से चिकित्सकों ने उसे औरैया रेफर कर दिया. पुलिस एवं परिजन उपरोक्त युवक को सरकारी एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया ले आए. औरैया अस्पताल से चिकित्सकों ने उपरोक्त युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया. युवक के पिता हाकिम सिंह ने बताया कि उसका पुत्र गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. विगत दिनों उसके ही परिवार की एक युवती उसके पुत्र के पास गुजरात पहुंच गई, जिसके चलते परिजनों ने इस आशय की गुमशुदगी थाना दिबियापुर में पंजीकृत कराई थी. युवती थाना दिबियापुर में मौजूद है. थाने के लॉकअप में उसके पुत्र ने किस चीज का सेवन कर लिया है, इस विषय में उसे जानकारी नहीं है. औरैया अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राघवेंद्र ने बताया कि रेफर स्लिप में सस्पेक्टेड पॉइजन लिखा हुआ है. औरैया अस्पताल में थाना दिबियापुर पुलिस ने दवा के कुछ खाली रैपर दिखाए हैं.


WATCH LIVE TV