पौड़ी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी जिले के भ्रमण पर हैं. शुक्रवार 29 जनवरी की सुबह सीएम रावत ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके अलावा, पौड़ी जिले के अधिकारियों की भी समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने एलोकेटेड बजट के सापेक्ष में खर्च की स्थिति की भी जानकारी ली. इस दौरान सीएम रावत ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा देशद्रोही तत्वों की साजिश है, सरकार ऐसे बदमाशों को छोड़ने वाली नहीं- रवि किशन


सीएम ने सेल्फी प्वॉइंट पर ली फोटो
पौड़ी भ्रमण के दौरान सीएम रावत ने सेल्फी प्वॉइंट पर जाकर सेल्फी भी खिंचवाई. इस प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट नाम दिया गया है. बता दें, यहां पर पौड़ी मुख्यालय से पहाड़ों की बेहद खूबसूरत वादियों का दीदार होता है.


ये भी देखें: Video: जानें कौन हैं Pankhuri Gidwani, जिन्हें सरकार ने सौंपी है Khadi के प्रचार की जिम्मेदारी


सरकार को मिलता है सही फीडबैक
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खुद भी जिलों के प्रवास पर जाकर एक तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक कर योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा कर रहे हैं. यह काफी महत्वपूर्ण होता है जब खुद मुख्यमंत्री जिलों का भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा करते हैं. इससे उन्हें योजनाओं की प्रगति की धरातल स्थिति का मालूम चलता है. साथ ही, सरकार को इससे फीडबैक भी मिलता है और उसी हिसाब से आगे काम करने के निर्देश दिए जाते हैं.


WATCH LIVE TV