उत्तराखंड में लगातार 3 दिन तेज बारिश का हाई अलर्ट, सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने 3 दिन के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं.
देहरादून : पहाड़ों पर मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत नॉर्थ-ईस्ट के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. इन घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. उत्तराखंड में अभी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले तीन दिन लगातार तेज बारिश का हाई अलर्ट की एजवाइजरी जारी की है.
उत्तराखंड के डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने 3 दिन के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं. डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग कहा है कि मौसम विभाग ने राज्य में 25, 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
डिजास्टर विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि अधिकारी हर स्तर पर सुरक्षा और ट्रेफिक की व्यवस्था की तैयारी करके रहें. सभी पुलिस स्टेशनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस स्टेशनों को आपदा राहत के जरूरी सामान और वायरलैस सैट से लैस करने की हिदायत दी गई हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, उत्तरकाशी में दुकानें बहीं
इतना ही नहीं राज्य शासन ने सैलानियों को अभी उत्तराखंड नहीं आने की अपील की है. नदियों के किनारे वाले स्थानों पर स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय लोगों को भी बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले की अपील की गई है. प्रशासन ने लोगों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए अपने साथ कुछ जरूरी साजो-सामान रखने की हिदायत दी है.
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश पिछले कई दिनों से कहर बनकर बरस रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण यहां का जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. 16 जुलाई को यमुनोत्री धाम में बारिश से तीन दुकानें और पैदल पुलिया बह गई. नदी के उफान पर बहने से वीआईपी घाट समेत कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. यमुनोत्री में गर्म पानी के दो कुंड बह गए. जानकीपट्टी से यमुनोत्री तक जाने वाला पैदल मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया.
तस्वीरों में देखिए...कैसे चमोली में बादल फटने से मची तबाही
देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय
बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. भारतीय मौसम विज्ञान की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात के कुछ इलाके, तटीय कर्नाटक और केरल में जगह-जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
ओडिशा के भीतरी इलाके, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं रविवार को भारी बारिश हुई. वहीं, पूर्वी मध्यप्रदेश और विदर्भ में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा, उत्तरखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड व उत्तर भारत में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी बारिश से मौसम सुहावना बना रहा। गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल में बारिश दर्ज की गई.